ईशर एकेडमी के होनहारों ने जीती “पग सजाओ प्रतियोगता”, प्रबंधन ने बढ़ाया हौसला
पुरनपुर। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब माधौपुर (घुँघचिहाई) में आयोजित ‘‘पग सजाओ प्रतियागिता’’ में ईशर अकादमी सी. सेके. स्कूल सकरिया के विद्यार्थियों ने परचम लहराया । प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिभागिओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन गुरूद्वारा प्रबन्धन द्वारा सिक्ख धर्म की शान पगडी के
महतव व उपयोगिता दर्शाने के उद्देश्य से किया गया । प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई । विद्यालय की ओर से जशनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, रोबिनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह , चमकौर सिंह, मनराज सिंह, अर्शप्रीत सिंह, गंुरराज सिंह, दिलराज सिंह व
जोवनप्रीत सिंह नें ने हिस्सा लिया जिसमें चमकौर सिंह को सीनियर वर्ग में प्रथम व जुनियर वर्ग में जसप्रीत सिंह व आकाशदीप सिंह क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षक जसपाल सिंह ने विद्यार्थियों ने
विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दिए । विद्यालय पहुँचने पर विजयी विद्यार्थियों को प्रबन्धक स. हरप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य स.गुरदीप सिंह ने मुबारकवाद दी।
रिपोर्ट-सुधीर शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें