पूर्णागिरि मेले ने पकड़ी तेजी, त्रिवेणी घाट पर ठहरने की व्यवस्था
पीलीभीत। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। अपने जनपद होकर तीर्थ यात्रियों के जत्थे प्रतिदिन रवाना हो रहे हैं। भक्त नाचते गाते मां के दरबार की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।उनके स्वागत सत्कार की व्यवस्थाएं भी कई जगह की गई हैं। घाटमपुर के त्रिवेणी घाट पर श्री ठाकुर जी विराजमान मंदिर पर प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा व उनकी टीम द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है। रात भी वहां कई जत्थे रुके जो सुबह भजन गाते नृत्य करते हुए मां के दरबार के लिए रवाना हुए।
नवरात्र में और बढ़ेगा मेला, अब तक न स्पेशल ट्रेन चलीं न बसें
प्रतिदिन साइकिल, पदयात्री, मोटरसाइकिल आदि वाहनों से श्रद्धालु माता के दर्शन को रवाना हो रहे हैं। नवरात्र के दौरान यह मेला और अधिक तेजी पकड़ लेता है। अभी तक रेलवे द्वारा ना तो स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं और ना ही रोडवेज द्वारा मेले के लिए प्रति वर्ष की भांति स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें