
पीटकर तोड़ दिया दलित महिला का हाथ, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़िता से लाइव सुनें दास्तां
लखीमपुर। बिजुआ थाना क्षेत्र के डिमरौल में एक महिला व परिजनों को पीटकर घायल कर दिया गया। महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने 8 लोगो पर केस तो दर्ज किया पर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा तरमीम किया और न ही आरोपी पकड़े। महिला रामलली पत्नी स्व. घनश्याम से सुनें पूरी बात-
यह देखिये रिपोर्ट की कॉपी
FIR का दूसरा पेज
यह रही मेडिकल रिपोर्ट-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें