
अभिनेता अक्षय कुमार की भूमिका में नजर आये अपने “संदीप”, ले डाला पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी का इंटरव्यू
लखनऊ। आप सबको वह पुरानी घटना खूब याद होगी जब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू पत्रकार की भांति लेकर देश दुनिया को चौंका दिया था। वही आईडिया चुराते हुए पूरनपुर के समाजसेवी


“अचूकवाणी”
वैसे आप सबको बता दूं कि संदीप खंडेलवाल में पत्रकारिता के गुण पहले से ही मौजूद हैं। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमो की कवरेज वे पत्रकारों को प्रायः हर रोज कहीं न कहीं से उपलब्ध करा ही देते हैं। नारद की भांति भ्रमण की आदत इसमें सहायक भी है। समाचार दर्शन 24 उनकी खबरें, वीडियो व फोटो अक्सर प्रयोग करता है और इस स्वीकारोक्ति के साथ उन्हें इस इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता है। उन्होंने पत्रकार साथियों को आइना दिखाने का काम भी किया है। हालांकि धंधे में घुसपैठ यानी पैर पर पैर देने पर कुछ लोग उनसे नाराज भी हो सकते हैं। हालांकि मैं नाराज नहीं होऊंगा क्योंकि हमने इस घटनाक्रम पर भी खबर बनाकर आप सबके समक्ष पेश कर दी है। संदीप का इस नव पेशे में स्वागत है। लेकिन उन्हें मेरी नव प्रकाशित पुस्तक कलियुग के भगवान में दी गईं पत्रकारों से संबंधित रचनाएं जरूर पढ़नी चाहिए।
आइये अब आपको सुनाते हैं प्रधानमंत्री जी का वो इंटरव्यू जो अक्षय कुमार ने लिया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें