
लाइव देखिये पीलीभीत के सिमरिया में चल रहा मातारानी का जगराता
यूपी में पीलीभीत जनपद के सिमरिया गांव में आज शानदार जगराते में हजारों भक्तों ने लगाई महामाई के चरणों मे अरदास। लाइव देखिए कार्यक्रम-
मां के भक्त कई दिनों से लगे थे जगराते की तैयारियों में लगे थे। आज काफी लोग पहुँचे और दर्शन पूजन किया।
पूरनपुर से समाजसेवी सन्दीप खंडेलवाल ने भी गांव पहुंचकर टेका मत्था। उनके द्वारा ही सुंदर फोटो व वीडियो उपलब्ध कराया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें