ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर की कोटेदार चयन की मांग
गजरौला (पीलीभीत)। चार माह पूर्व कोटेदार की मौत से गजरौला कलां मुस्तकिल गांव में सस्ते गल्ले की दुकान न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कते का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को राशन लाने के लिए दूसरे गांव के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मरौरी सर्वेश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के चयन की मांग की।
जिले में पात्र परिवरों को शासन की ओर से सस्ता गल्ला (राशन) उपलब्ध कराया जाता है। जिसके लिए गांव से लेकर शहर तक सस्ते गल्ले की दुकान खोली गई हैं। गजरौला कलां मुस्तकिल की कोटेदार की लगभग चार माह पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके चलते गांव में संचालित सरकारी गल्ले की दुकान बंद हो गई। वैकल्पिक तौर पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को गजरौला सहराई गांव की दुकान से सम्बद्ध कर दिया गया। महिलाओं को राशन लाने के लिए दूसरे गांव के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आने जाने में परेशानी को देखते हुए। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मरौरी को प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव में ही कोटेदार के चयन कर गल्ले की दुकान खोलने की मांग की। जिससे ग्रामीणों को होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सके। प्रार्थना पत्र देने वालों में आजाद ,रामप्रताप, फईम, रामप्रकाश यादव, वुन्दन वक्श, इरफान, जमालुद्दीन, अकील, धर्मपाल,आदि सैकड़ों कार्ड धारक थे।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें