
यूपी के पीलीभीत में एक देवी मंदिर ऐसा भी जहाँ दीपक जलाने से पूरी होती है हर मनोकामना
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में एक मंदिर है तकिया दीनारपुर का काली मठ मंदिर। काली मां के मंदिर में दर्शन पूजन के साथ दीपक जलाने की परंपरा है। आज नवमी पर मंदिर पर हर कोई दीपक जलाता मिला। महंत संत बाबा सूरज गिरि जी महाराज ने दीपक जलाने का महत्व बताया। कीजिये लाइव दर्शन-
कई लोगों ने कन्याभोज भी इस मंदिर पर आज कराया-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें