
सबलपुर में समारोहपूर्वक हुई ग्राम देवी की पूजा
पूरनपुर। सबलपुर में आज पंडित दिनेश दीक्षित व मदन दीक्षित के द्वारा माता रानी के दरवार में हवन कर आहुतियां गाँव वासियों ने दी।
हवन शुरू होने के समय मां शेरावाली के दर्शन के लिए उमडी भीड़। श्रद्धालुओं ने लाईन में लगकर किये माता रानी के दर्शन।
मांगलिक हवन में यज्ञशाला के परिक्रमा कर सभी ने लाईन में लगकर शान्ति पूर्ण रूप से मां शैरावाली के दर्शन कर प्रसाद चढाया।
मोहनपुर,बखतापुर, दुधिया खुर्द मुरादपुर भायपुर अन्य गाँवो के दूर दूर से आये भक्त गण और दुकाने भी बाहर से आई।
प्रसाद चढाने के बाद गाँव के मेले में खूब जमकर श्रद्धालुओं ने की दुकानों से खरीददारी।
रिपोर्ट-रजनीश पाण्डेय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें