
“जयति जयति जय कोशलेश रामचन्द्र, नत सिर भक्तियुक्त कोटिश: प्रणाम है”
श्री राम वन्दन
नील जलजात सम शोभित मृदुल अंग,
वाम भाग जानकी की शोभा अभिराम है।
कर कमलों में दैत्य नाशक महान बाण,
अद्वितीय महाचाप शोभित प्रकाम है ।
सूर्य वंश अवतंस रघुकुल भूषण का ,
कमनीय मुख चन्द्र ललित ललाम है ।
जयति जयति जय कोशलेश राम चन्द्र,
नत शिर भक्ति युक्त कोटिश: प्रणाम है।।
विजय दशमी पर्व की समस्त आत्मीय जनों को अनन्त हार्दिक शुभकामनाएं।
पंडित राम अवतार शर्मा
अध्यक्ष देवनागरी उत्थान परिषद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें