खेत में पहुंचा पीटीआर का बाघ, बछड़े का किया शिकार, दहशत बरकरार
पूरनपुर। अभयपुर गांव के बिजलिया मौजे में सरदार तलवंत सिंह पुत्र दारा सिंह के खेत में आज सुबह बाघ ने बछड़े का शिकार किया। इससे पहले शाहगढ़ गांव के पूर्व में कल एक बछड़े का शिकार किया था। क्षेत्र में पालतू पशुओं का शिकार करने से हड़कंप मचा हुआ है। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं।
रिपोर्ट-सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें