
नहर में विसर्जित की गईं मूर्तियां, लाइव देखिये कैसे हुई जयजयकार
घुंघचाई। नवरात्रि पर्व संपन्न होने के बाद दिलावरपुर में चल रहे दो जगह जगराता की देवी मूर्तियां गाजे बाजे के साथ ग्रामीणों द्वारा हरदोई ब्रांच नहर में वैदिक विधि विधान से पूजन कर विसर्जित की गई। इस दौरान समारोहपूर्वक मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली गई और लोगों ने पुष्प वर्षा कर पूजन अर्चन किया। लाइव देखिये नजारा-
दिलावरपुर गांव में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही दो जगह पर मां भगवती की मूर्तियां की स्थापना श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी और हार्दिक अर्ध रात्रि जागरण भक्तों द्वारा किया जाता रहा नवमी को दोनों जगहों पर संपूर्ण जगराता का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया जिसके संपन्न होने के बाद मंगलवार को मूर्तियों का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ गांव की कल ट्रैक्टर तालियों के साथ मूर्तियों रखकर किया गया इस दौरान महिलाएं और पुरुष गाजे-बाजे पर अबीर गुलाल उड़ाकर माता रानी की जय जयकार कर रहे थे गांव की विभिन्न गलियों में घूम कर जलूस चलता रहा और लोगों ने स्वागत कर पूजन अर्चन किया हरदोई ब्रांच नहर स्थित सिद्ध बाबा स्थल पर मूर्तियों का विसर्जन पंडित ज्ञानदेव मिश्रा द्वारा वैदिक विधि विधान से करवाया गया और माता रानी की मूर्तियां नहर में विसर्जित कर दी गई इस दौरान भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे और माता रानी के उद्घोष कर रहे थे जिससे वातावरण भक्ति में हो गया सुरक्षा के लिहाज से प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने भंडारे का भी आयोजन किया था दूरदराज के गांव से मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम को देखने के लिए लोग एकत्र हुए।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें