
लाइव देखिए कसगंजा वालों ने किस उत्साह से ज्वाला मां ज्योति को दी विदाई
पीलीभीत के कसगंजा में शारदीय नवरात्रि के बाद आज ज्वाला मां अखंड ज्योति की विदाई हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं उमड़े। शारदीय नवरात्र भर हिमाचल प्रदेश से लाई गई ज्वाला मां की अखंड ज्योति ने लोगों को अपने दर्शन देकर कृतार्थ किया सोमवार को जागरण के बाद आज ज्वाला मां महाआरती के बाद विदाई की गई। गांव के मंदिर से लेकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां ज्वाला के अखंड ज्योति फर्रुखाबाद को रवाना हो गई। मां ज्वाला जी की विदाई के समारोह में भक्तों ने खूब डांस किया एवं ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके माता के जयकारे लगाए। लाइव देखिये-
आज माता के जयकारों से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया हजारों की संख्या में महिलाएं ने पहुंचकर खूब जयकारे लगाए एवं गुलाल उड़ाते हुए जमकर ढोल नगाड़ों पर डांस किया।ज्वाला माता की विदाई को लेकर महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया महिलाओं ने भी जमकर जयकारे लगाए एवं ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरकी। भक्त भजनों की धुनों पर थिरकते चल रहे थे यात्रा में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल रहे विदाई यात्रा में ज्वाला जी जागरण सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं गांव के मुकेश मिश्र, विपिन शास्त्री, नरेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, ओम कांत दीक्षित, बंटी मिश्रा, मूवी शुक्ला, पत्रकार कृष्ण गोपाल मिश्र सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट -कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें