कवि गोष्ठी में भी रही “कलियुग के भगवान की धूम”, रचनाकार सतीश मिश्र को कवियों ने किया सम्मानित
पीलीभीत। नवरात्र, दुर्गा अष्टमी, नवमी और विजयदशमी के उपलक्ष में पूरनपुर के शिव शक्ति धाम मंदिर प्रांगण में कवि गोष्ठी का
आयोजन देवनागरी उत्थान परिषद के बैनर तले किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित राम अवतार
शर्मा व संचालन हास्य व्यंग के सशक्त हस्ताक्षर देव शर्मा विचित्र ने किया। वरिष्ठ कवि आलोक मिश्र ने वाणी वंदना की।
गोविंद वर्मा एडवोकेट ने भारत माता की स्तुति प्रस्तुत की। डॉ यूआर मीत, अमिताभ मिश्र, पंडित रामावतार शर्मा, सतीश मिश्रा
विकास स्वप्न, देव शर्मा विचित्र, रवि गुप्ता नील सहित और कई कवियों ने तालियां बटोरी। गोष्ठी में पहुंचे संस्कार भारती के राम
सनेही वर्मा, अधिवक्ता संघ के सत्यनारायण मिश्रा एडवोकेट और समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने भी अपनी बात रखी और कलियुग के भगवान के लिए सतीश मिश्र को बधाई दी।
आयोजक मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शास्त्री ने संस्कृत में देवी मां की वंदना प्रस्तुत की। नवोदित सियाराम कुशवाहा, ऋषभ देव शर्मा व समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने सुंदर रचना पाठ किया। समापन पर कलयुग के भगवान के रचेता सतीश मिश्र
व कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा जी को पंडित अनिल शास्त्री ने दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रत्येक पूर्णिमा
को शाम 7:00 से 10:00 के बीच गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जो नियमित रहेगा। इस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। यहां कलियुग के भगवान पुस्तक का वितरण भी किया गया।
पवन पांडे, सियाराम कुशवाहा, पवन पांडेय, शिवम मिश्रा, अंकित शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट राधा कृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें