
निघासन थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव, मिनी बैंक को चोरों ने लिया निशाने पर
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र में बीती रात चोरों ने इलाहाबाद बैंक की मिनी बैंक को निशाना बनाया। निघासन विकास खंड के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में चोरो ने दिया चोरी की घटना को अंजाम। इलाहाबाद बैंक शाखा के मिनी बैंक के निकट गुरमीत की दुकान में रखा सामान मोबाइल सहित हजारो रुपयों की हुई चोरी। इलाहाबाद बैंक शाखा की मिनी बैकं को भी निशाना बनाने का किया गया प्रयास। लाइव देखिये कहाँ से घुसे चोर-
रिपोर्ट-धीरज तिवारी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें