
पूरनपुर में 11 को तहसील से निकलेगी रामलीला की बारात, लुभाएगी मनमोहक झांकियां
पूरनपुर। ऐतिहासिक रामलीला की बारात 11 अक्टूबर को निकलेगी। 13 से मेला विधिवत शुरू हो जाएगा। बारात इस बार तहसील से शुरू होगी। डायमंड कला केंद्र के महेश आजाद व उनकी टीम द्वारा मनमोहक झांकियां बारात के लिये सजाई जाएगी। रामलीला मेला कमेटी के रिसीवर तहसीलदार आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरनपुर तहसील परिसर से रामलीला मैदान तक शिव बारात निकलेगी। 25 अक्टूबर को रावण का वध किया जाएगा। 26 अक्टूबर को राजगद्दी लीला मंचन के साथ रामलीला मेले का समापन किया जाएगा।
अफसरों की अरुचि से टूट रही कवि सम्मेलन की परंपरा
पूर्व डीएम डॉ अखिलेश मिश्रा ने पूरनपुर मेले में कवि सम्मेलन की परिपाटी गत वर्ष शुरू की थी उसे मौजूदा प्रशासन निभा नही पा रहा है। गत वर्ष एसडीएम रहे झब्बर प्रसाद ने मेले में काफी अच्छा कार्यक्रम कराया था। इस बार कवियों द्वारा स्वयं खर्च वहन करने और सिर्फ मंच मुहैया कराने की मांग पर भी प्रशासन न जाने किस भय से कार्यक्रम नहीं करा पा रहा है।
तहसीलदार आशुतोष कुमार का कहना है उपजिलाधिकारी से चर्चा हुई थी लेकिन जहीर नाइट एवम मथुरा के कलाकारों का कार्यक्रम तय हो गया है। कवि सम्मेलन मेले के बाद कराने की बात उन्होंने कही। माना जा रहा है कि अधिकारियों की अरुचि से साहित्यक कार्यक्रम नहीं कराया जा रहा है जबकि पूरनपुर की जनता ऐसे कार्यक्रम काफी पसंद करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें