हरीपुर से चलकर चलतुआ तरफ पहुँच गए नेपाली हाथी, ग्रामीण दहशत में
पीलीभीत। नेपाल की शुक्ला फाटा सेंचुरी से निकलकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व तक पहुंचने वाले हाथी वन विभाग व प्रशासन के साथ ग्रामीणों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं। कल हरीपुर रेंज व आस पास के क्षेत्रों में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए गन्ना आदि की फसलों को नुकसान पहुंचाया था । इस पर एसडीएम पूरनपुर चंद्रभान सिंह खुद जायजा लेने पहुंचे थे। लाइव देखिए वीडियो-
वन कर्मियों का कहना था कि हाथियों को दुधवा नेशनल पार्क की तरफ खदेड़ दिया गया है। चालक हाथियों ने दुधवा का रुख ना करते हुए टर्न ले लिया और चलतुआ तरफ बुधवार शाम को देखे गए। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि हाथी कभी भी किसी पर भी आक्रामक हो सकते हैं और फसल को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लोगों ने इन्हें वापस करने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें