
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों की दिखाई गई हरी झंडी
पूरनपुर । नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने की। बैठक में प्रमुख रूप से रामलीला मैदान में होने जा रहे होली मिलन समारोह जो कि नगर पालिका एवं रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से डिजिटल लाइब्रेरी स्टडी सेंटर, बच्चों के लिए पार्क, शमशान घाट बंडा रोड, शेरपुर रोड एवं पीलीभीत रोड निकट पंचम दास इंटर कॉलेज का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण, नगर क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरा व्यवस्था, इंडोर गेम व नगर के मुख्य -मुख्य चौराहों पर एलईडी वॉल स्क्रीन, मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण, इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग पॉइंट व्यवस्था, नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर डेकोरेटिव पोल लगाने का कार्य, ऊपरी तल पर बनी नगर पालिका की दुकानों की नीलामी पर विचार किया गया जो कि होली के पश्चात कराई जानी सुनिश्चित की गयी है, आवारा पशुओं की नसबंदी का कार्य एवं नरेश किराना स्टोर से कपिल किराना स्टोर तक आरसीसी डिवाइडर का कार्य प्रस्तावित किया गया।
सारे प्रस्ताव सदन द्वारा सर्व सम्मति से पास किये गए जिसमें अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, लेखाकार दिनेश कुमार भारती, सभासद विकास गुप्ता, सौरभ सक्सेना, सूरज बाथम, अनुज कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, रोहित मिश्रा, उदित सिंह, राजेश कुमार, नादिर रज़ा बरकाती, आसिम रज़ा, मुन्नी बेगम, मो. मियां, नेहा, नुसरत परवीन, शाहजहाँ बेगम, सूबेजहाँ बेगम, गौरव कुमार जायसवाल, उर्मिला देवी, दिनेश कुमार, विनीत यादव, राजो देवी, शराफत अली, मो. शरीफ,नगर पालिका से दुर्वेश कुमार, रामशंकर श्रीवास्तव एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें