♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा के राष्ट्रीय नेता व स्थानीय सांसद वरुण गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीलीभीत

पीलीभीत। वरिष्ठ भाजपा नेता व पीलीभीत के सांसद वरुण ग़ांधी पीलीभीत पहुँच गए हैं। सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि वरुण गांधी 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजे दिल्ली से चलकर नौ बजे ज़िले की सीमा में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वे गावो में मीटिंग करने रवाना हो गए। 

बरखेड़ा ब्लाक के आज के यह हैं कार्यक्रम

ग्राम गाजीपुर कुंडा, बर्रामऊ, परेई, पिपरिया मंडन, रमबोझा,पैतबोझी, कुष्मा, महमदपुर इलाहाबास, किशनपुर, कटैया, लंभुआ, बसई पुरैना, मधवापुर, मकरंदपुर, अकोडा, बकैनिया दीक्षित, खामघाट, गुलरिया आदि में जनसभा को संबोधित करेंगे।

11 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे शंकर सॉल्वेंट पर जनसमस्याऐं सुनेंगे। पूरनपुर में सभाएं

शुक्रवार को पूरनपुर ब्लाक के ग्राम लाह, गजरौला, बिलहरी, ज़हूरगंज, नज़ीरगंज, नवदिया, निज़ामपुर, पजावा, मनहरिया, कुरैया, ककरौआ, मुरादपुर, सुल्तानपुर, पिपरा, परिहन,जोगराजपुर, हमीरपुर, दौलतपुर, सेहरामऊ उत्तरी, गढ़ाकला आदि में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे देर शाम दिल्ली वापस लौट जाएंगे। यह रहा विस्तृत प्रोग्राम-

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000