
पीलीभीत में 9 जनवरी से होगी प्रादेशिक बैडमिंटन प्रतियोगिता, चुनी जायेगी यूपी की टीम, इनाम 1 लाख
डीएम ने बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 9 जनवरी से राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता पीलीभीत में हो रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश की टीम का चयन किया जायेगा।
यह प्रतियोगिता चार दिवसीय होगी। प्रतियोगिता के विजेता गोहाटी में होने बाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। स्थानीय गांधी स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग डेढ सौ पुरुष एवम् महिला खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में एक लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है। प्रतियोगिता के लिए एम्पायर एवम् अन्य अधिकारियो की नियुक्ति बेडमिटंन एसोशियेशन ने कर दी है।
आज सुबह आयोजन समिति के चेयरमेन जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र ने तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सारी तैयारी सात जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रू, सचिव राजेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, मनोज गंगवार भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमिताभ अग्निहोत्री।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें