बिलसंडा में मंदिर के ऊपर छज्जा निकालने के मामले ने तूल पकड़ा

बिलसंडा। नगर के वार्ड पांच में आर्य समाज गली में स्थित मंदिर की ओर मकान का छज्जा निकालने और उसकी जगह को कब्जे में रखने का मामला तूल पकड़ गया है। मोहल्ले के नीरज कुमार, अमित जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, रजत कश्यप, श्रीकृष्ण, रामबाबू, नन्हे लाल,सचिन, विजेंद्र मोहन, संजीव, सुधीर,रामू, पुनीत, संजय सहित करीब सोलह लोगों ने पुलिस के अलावा नगर पंचायत के

वरिष्ठ लिपिक को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं। इधर जिला संयोजक वजरंग दल नवनीत मिश्र व युवा वाहिनी के तमाम नेताओं ने भी ज्ञापन सौंपा है। बताते है, कि विरोध के चलते नगर पंचायत प्रशासन ने मंदिर के समीप आलोक जायसवाल के द्वारा कराये गये निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रूकवा दिया है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
15:42