
एक बार फिर बाघ ने की इंसान को शिकार बनाने की कोशिश
गजरौला। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज़ स्थित बनकटी से छठे ग्राम मेथिसुलगाज में शाम 6:30 बजे गणेशी देवी पत्नी अनिल कुमार पर घास काटे समय टाइगर के हमला करने की कोशिश नाकाम रही। महिला की चतुराई से और आसपास खड़े ग्रामीणों की शोर-शराबे से टाइगर गेहूं के खेत से निकलकर भागा। घटना की सूचना के बाद माला रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर उन्हें गेहूं के खेत के बराबर में भोजराज ओहीरा लाल के गन्ने के खेत में टाइगर के ताज़े पग मार्ग मिले हैं इससे रोष देखा जा रहा है। रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा

