बिहार : समस्तीपुर जिले में चेकिंग के अभियान में ट्रक पर विदेशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिला सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहोल गांव में 487 कार्टून शराब वाहन चेकिंग के दौरान अंचलाधिकारी संतोष कुमार साथ में बीडियो मनोरमा कुमारी ने वाहन चेकिंग के अभियान में एक ट्रक को जब्त किया जाता लेकिन जब चालक ने गाड़ी तेजी से भगाने की कोशिश किया। जांच के क्रम में कारोबारी भागने में सफल रहा और दूसरे तरफ विदेशी शराब के साथ ट्रक खलासी को सिंघिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने धर
दबोचा। ट्रक खलासी की पहचान दरभंगा जिला के लद्दाहो गांव के मोहम्मद गुलाम रसूल के पुत्र मोहम्मद शौकत के रूप में की गई।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया 487 शराब का कार्टून था। केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। एक खलासी मोहम्मद शौकत को गिरफ्तार कर लिया गया है। कागजी प्रक्रिया के बाद उसको जेल भेज दिया जाएगा। शराब कारोबारी का पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट-राजेश रौसरा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें