सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, फर्जी एनकाउंटर पर उठाए सबाल
पलियाकलां-खीरी। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने प्रदेश में हो रहे फर्जी एनकाउंटर के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पुष्पेंद्र यादव के हुए फर्जी एनकाउंटर की वह लोग कड़ी निन्दा करते हैं। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए झांसी जिले के थाना मोठ के एसएचओ के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए। इसके अलावा घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी ज्ञापन में मांग की गयी है। इस दौरान अताउर रहमान, एडवोकेट सिराज अली, आज़म खान, शिवम रस्तोगी, राज, प्रसून गुप्ता, सोम गुप्ता व सौरभ सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें