पत्नी से झगड़ा के बाद रहुआ पुल से छलांग लगाने वाले युवक का शव सीढ़ी घाट से हुआ बरामद
समस्तीपुर (बिहार)। रोसरा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब पंचायत के पूर्व मुखिया को राजद नेता लालटुन पासवान के पुत्र अभी प्राण भारती पति पत्नी के झगड़े के कारण रहुआ गांव स्थित बूढ़ी गंडक पर बने पुल से छलांग लगा दिया था। बता दें कि 3 दिन से परिवार वाले एवं ग्रामीण साथ ही रोसरा थाना के पुलिस बल और एनडीआरएफ के टीम शव ढूंढने का प्रयास कर रहा था लेकिन शव नहीं मिल पाया था। आज आले सुबह बुधी गंडक के सीढ़ी घाट पर शव देखे गए । शव देखते हैं लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। अभीप्राण भारती के परिजनों ने भी सीढ़ी घाट पर पहुंचे मौके पर रोसड़ा थाना के पुलिस वालों पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए है। लाइव सुनिये क्या बोले सम्बंधित-
(राजेश कुमार की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें