
सनसनीखेज : खीरी में महिला की हत्या और फिर शव के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस के सामने मूकबधिर आरोपी ने खोला मुँह
(लखीमपुर खीरी से धीरज तिवारी की रिपोर्ट)
लखीमपुर खीरी पुलिस का सनसनीखेज खुलासा।आप को बता दे 11अक्टूबर को थानां हैदराबाद के तुलमेलगंज गांव में एक महिला अपने घर से बैंक पैसा निकालने पहुची थी। जब वापस देर शाम महिला अपने घर नही पहुची तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस ने महिला की तलाश शुरु की। तलाश के दौरान महिला का शव खेत मे नग्न अवस्था में मिला। शव देख पुलिस के होश फाख्ता हो गए। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। पीएम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस की जांच अधूरी थी। रिपोर्ट आने के बाद ब्लाइंड मर्डर से पुलिस ने पर्दा उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।अब आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई। रेप और हत्या के आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी और आरोपी को 24 घंटे बाद पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया पर पुलिस के होश तब उड़ गये जब पुलिस ने
आरोपी से पूछताछ करने लगी तो पता चला आरोपी गूंगा था। गूंगा होने के चलते पुलिस ने मुकबधिर एक्पर्ट का सहारा लिया और जब मबधिर आरोपी ने घटना का खुलासा किया तो खुलासे को सुनकर आप के होश उड़जाएँगे।आरोपी ने लाश के साथ किया दुष्कर्म पहले तो महिला को उतारा मौत के घाट मरने के बाद किया लाश के साथ दुष्कर्म।बात यही नही थमी इस घटना का सबसे बड़ा हथियार बना आरोपी का मोबाइल फोन जसमे मिले कई पोर्न वीडयो अश्लील वीडियो देखकर ही दिया घटना को अंजाम। कहते हैं पुलिस के आगे गूंगे भी बोलते हैं। यह कहावत आज सच साबित हुई। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम ने बताया-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें