
जाम से निकलने पर विवाद : भाजपा नेता ने लहराया रिवाल्वर, भीड़ ने जमकर धुना, कपड़े फाडे, रिवाल्वर लौटाया पर बुलेट छीन ले गए
पीलीभीत। रविवार को नेशनल हाइवे 730 पर नहर पुल पर एक भाजपा नेता ने सत्ता का रोब दिखाते हुए जाम से जबरन निकलने का प्रयास किया। जब लोगों ने ऐसा करने से मना किया
तो भाजपा नेता हवा में रिवाल्वर लहराते हुए धमकियां देने लगा। इससे लोग गुस्सा गए और भीड़ ने भाजपा नेता को पकड़कर जमकर धुना और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। रिवाल्वर छीन लिया और उसकी गोलियां भी

छीन ले गए। बाद में माफी मांगने पर रिवाल्वर उनकी पत्नी को वापस कर दिया। इस मामले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं परंतु काफी अश्लील शब्दों का प्रयोग होने के कारण हम आपको लाइव पिटाई के यह वीडियो नहीं दिखा पा रहे हैं। भाजपा नेता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लूट की तहरीर दी है।

पीलीभीत के भिखारीपुर के भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद कश्यप संगठन के चुनाव कराने पुवायां जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को संगठन के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल के साथ पूरनपुर हाइवे से पुवायां जा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें