थाने में शिव मंदिर देख खुश हुए एसपी, इंस्पेक्टर को दी शाबाशी

समाधान दिवस पर पहुंचे न्यूरिया थाने

पीलीभीत : समाधान दिवस पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक बालेंदु भूषण सिंह ने थाना न्यूरिया पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। समस्याएं सुनने के बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण किया तथा परिसर में ही बन रहे शिव मंदिर को देख खुशी जाहिर करते हुए इस्पेक्टर को शाबाशी दी।
साल के पहले शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर एसपी ने न्यूरिया थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं गहनता से सुनी। 6 शिकायतों में 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र ही निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने परिसर में साफ सफाई, आरक्षी बैरक, लंबित विवेचना, थाने में मुकदमे की स्थिति सहित गुंडा एक्ट व गैंगस्टर में लंबित चल रहे आरोपियों के बारे में जानकारी ली। थाने में ही बन रहे शिव मंदिर को देख थानाध्यक्ष नरेश कुमार कश्यप को शाबाशी देकर इसी तरह कार्य करने की बात कही। थाने में सब कुछ ओके मिलने पर एसपी के जाने के बाद पुलिसकर्मी ने राहत की सांस ली। एसपी ने जनता से मधुर व्यवहार करने की भी बात पुलिसकर्मियों से कहीं। थानाध्यक्ष नरेश कुमार कश्यप ने बताया समाधान दिवस पर एसपी साहब ने शिकायतें सुनने के बाद थाने का निरीक्षण भी किया। थाने में मंदिर बनता देख उन्होंने अच्छा कार्य करने की बात कही।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000