♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर

– गम्भीर रूप से घायल हुए सिपाही को पलिया सीएचसी में कराया गया भर्ती

लखीमपुर-खीरी। जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गदानिया में खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस द्वारा रोकने पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मची हुई है।
बता दें कि पूरे जिले में अवैध खनन का कारोबार काफी तेजी से फलफूल रहा है, जिसमें प्रशासनिक व पुलिस विभाग की भी पूरी संलिप्तता है। मंगलवार को जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र में खननमाफियाओं की बहुत बड़ी गुण्डागर्दी सामने निकलकर आई है। वैसे तो अवैध बालू, मिट्टी खनन व अवैध कच्ची शराब पर नवागत एसओ संदीप सिंह ने चार्ज लेते ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। संदीप सिंह ने क्षेत्र में मिट्टी, बालू खनन व कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए कई टीमें गठित की हैं। थाना क्षेत्रान्तर्गत परसपुर चौकी प्रभारी रामबरन गुप्ता टीम के साथ लगभग 12 बजे गदानिया की ओर जा रहे थे। तभी अन्धराबाबा की ओर से आ रहे बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को देख उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक भूपेंद्र कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी गदानिया ने सिपाही हरेंद्र के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे हरेंद्र को कई गम्भीर चोटें आईं। चौकी इंचार्ज रामबरन गुप्ता टीम के सहयोग से पीछा करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली व चालक को पकड़ने में कामयाब हो गये। चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर चालक भूपेंद्र कुमार पर भादसं की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। अवैध खनन में लिप्त खननमाफियाओं के हौसले किस तरह बुलन्द हैं इस घटना से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि कुछ छुटभैया नेताओं का हाथ सर पर होने से अवैध खनन में लिप्त खननमाफियाओं की हिम्मत पुलिसकर्मियों की हत्या करने तक बढ़ गयी है।

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000