पड़ोसी प्रान्त में ओलावृष्टि के संकेत, पीलीभीत में अलर्ट
पीलीभीत : 05 जनवरी 2019/ निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान दिनांक 05 व 06 जनवरी तक उत्तराखण्ड में विशेष रूप से जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर में भारी बर्फबारी/वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसके साथ ही साथ उत्तराखण्ड में दिनांक 05 जनवरी 2019 की सांय से 36 घंटों में कहीं कहीं विशेषकर देहरादून, टिहरी गढवाल, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत तथा उधमसिंह नगर जनपदों में ओलावृष्टि की सम्भावना व्यक्त की गई है तथा जनपद पीलीभीत उत्तराखण्ड राज्य की सीमा से लगा हुआ जनपद है जिस कारण उत्तराखण्ड में बर्फवारी/ओलावृष्टि होने की स्थिति में शीतलहरी की तीव्रता बढ़ने की सम्भावना है। जिला प्रशासन ने इस् हेतु जनसामान्य से सावधानियां बरते जाने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें