गांवों के जनसेवा केंद्र भी बंद, संचालक भुखमरी की कगार पर
पीलीभीत। भारत सरकार ई गवर्नेंस द्वारा संचालित जन सेवा केंद्र गांव-गांव खोले गए हैं ।इनके द्वारा गांव की जनता को विभिन्न सरकारी व निजी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लाक डाउन में इन केंद्रों को भी अघोषित रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते जन सेवा केंद्र संचालक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए तो राहत पैकेज घोषित किया परंतु सरकारी सेवाएं दे रहे इन कर्मियों के लिए कोई भी राहत घोषित नहीं की गई है। जिससे जन सेवा केंद्र संचालकों में रोष है और वे सरकार से राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। उनकी यह भी मांग है कि जनता के हित के लिए जनसेवा केंद्रों को खोलने का भी आदेश दिया जाए जिससे कि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे। अन्यथा की स्थिति में सरकार उन्हें राहत पैकेज दे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें