♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती सेवा समाज के तत्वावधान में कराई गई गोमती आरती, हुई जय जयकार

आगामी दीपावली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए गोमती की आरती कर दिया संदेश

गोमती सेवा समाज के सदस्यों ने आदि गंगा गोमती नदी के रविन्द्र नगर मियांपुर के इमलिया घाट पर गोमती आरती का आयोजन किया तथा पूर्व में लगे पौधों का निरीक्षण कर जहां पेंड़ सूख गए थे वहां पर पुनः नए पौधों को रोपित किया।


गोमती सेवा समाज के सचिव मन्दीप सिंह ने बताया कि गोमती मैया सदा सभी पर अपनी कृपा बनाये रहे और पूर्व की भांति यूँ ही अविरल बहती रहे। आज गोमती आरती का आयोजन किया गया जिसमे रविन्द्र नगर गांव की दर्जनों महिलाओं ने अपने पारम्परिक लिबास में गोमती की आरती की। यह आयोजन दीपावली में लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए किया गया और यह संदेश देने की कोशिश की गई कि इस दिवाली पर अपने परिवार के साथ मिलकर खुशियां बाटें तथा बाजार से इस तरह की चीजो को लाये जो परिवार व प्रकृति को नुकसान न पहुचाए। इसके अलावा नदियों की भी पूजा करे जो हमे जीवन देती है तथा नदियों में आने वाले त्योहारों में उन चीजों का विसर्जन न करे जो नदियों को नुकसान पहुचाती है।


ईवेंट के आयोजक बकशीस सिंह ने बताया कि मियांपुर के प्रधान पुत्र मिथुन ढाली ने आरती कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने यह संदेश दिया कि नदियां हमारे देश की जीवन रेखा होती है और उत्तर भारत की जीवनदायिनी आदि गंगा गोमती जो अपना वास्तविक स्वरूप खोती जा रही है इसको बचाने के लिए कुछ युवा तीन वर्षों से बचाने का प्रयास कर रहे है। इन युवाओं की मेहनत रंग लाई और आज दर्जनो छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हम सभी को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर गोमती को बचाएं।


गोमती पौधशाला के संरक्षक ओमप्रकाश (ओ पी मौर्या) ने पौधरोपण की श्रंखला में इमलिया घाट पर दो पौधों को रोपित करबाया जिसमे एक पौध अर्जुन तथा एक पौध चांदनी का है। वहाँ पूर्व में लगाए गए सभी पौधों का निरीक्षण किया तथा सभी पौधों को पानी दिया गया।
इस अवसर पर टीम के सदस्य बकशीस सिंह, मन्दीप सिंह,ओमप्रकाश (ओ पी मौर्या) श्यामपाल,आईश मौर्या, रामजी,आयुष मौर्या,अनूप बाजपेई, जयदेव मंडल, मुकेश मंडल,आदित्य मौर्य, मुकेश रप्तान, उमेश सरकार, प्रणव, राहुल, शक्ति बाजपेई , छाया बाजपेई आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
13:03