
“खोज “लेंडर” लिया आप ने आज जो, बात यम को घुमाने की मानूं सही”
हैपी करवाचौथ
——————–
पर्व सब को मुबारक हो, है यह दुआ,
बात दिल में खटकती वो तुमसे कही।
चांद पर आज ऐसी नजर डालना,
मेरा “विक्रम” कहीं पर दिखे जो सही।
मुझको फौरन सुनाना खबर चांद की,
है ये संभव “सुहागिन” में ताकत रही।।
खोज “लेंडर” लिया आप ने आज जो,
बात यम को घुमाने की मानूं सही।।
सतीश मिश्र “अचूक”
मो.9411978000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें