
बाघ के हमले से सांड की मौत, गांव में दहशत
*गजरौला* – माला रेंज से सटे गांव में बाघ ने हमला कर आवारा घूम रहे सांड पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाघ की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत है।
अजीतपुर गांव निवासी डोरीलाल पुत्र शोभा राम के गन्ने के खेत में बाघ ने गौवंशीय पशु (सांड) पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में सांड की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना बुधवार रात की है। ग्रामीण धान की कटाई के लिए खेतों पर पहुंचे तो मृत सांड को पड़ा देखकर होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग को फोन पर सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पगचिन्ह ट्रेस किए। ग्राम प्रधान लालाराम और ग्रामीणों की मौजूदगी में मृत सांड को जमीन में गड्डा खुदवाकर गाड़ दिया। वही ग्रामीणों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दे रही । बाघ के होने से धान की कटाई बाधित हो गई। वन विभाग ने खेतों पर समूह में जाने की सलाह दी। *रिपोर्ट* महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें