पीटीआर में ठंड ने बढ़ाया विशालकाय गिद्ध का कुनबा
पीलीभीत। टाइगर रिजर्व की बराही व हरीपुर रेंज में प्रवासी गिद्ध की संख्या में बढ़ोत्तरी को अंकित किया जा रहा है और इसमें सबसे बड़ा कारण है उत्तरी खीरी के कैटल कैंप । इन कैंपों के जानवर बढ़ी हुई ठंड के कारण लगातार मर रहे हैं और इनको खाने के लिए गिद्धों का जमावड़ा है। इसमें प्रवासी हिमालयन वल्चर जो कि हिमालय आता है और यूरेशियन वल्चर जो कि ईरान, तुर्कमेनिस्तान, क्रिगिस्तान, अफगानिस्तान व उजेवेकिस्तान से आता है की सबसे बड़ी संख्या है। जो कि यहां के नेटिव रेसीडेंट व्हाइट रम्पड वल्चर के साथ बड़े दलों में दिखाई दे रहे हैं। इससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है।
साभार-अख्तर मियां खां