विश्वकर्मा सम्मेलन 9 को, मेनका गांधी होंगी मुख्य अतिथि
करमा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतराम विश्वकर्मा ने दी जानकारी कहा गायक बाबूराम भी रहेंगे
पूरनपुर : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले 9 जनवरी को 11 बजे से पूरनपुर के होटल राम एंड रेस्टोरेंट में समाज के लोग जुटेंगे। सम्मेलन को संबोधित करने जहां संघ के पदाधिकारी पहुंचेंगे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी पहुंच रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष एवम विधायक प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने बताया कि विधायक बाबूराम पासवान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। समाज के लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने एवम एकजुट रखने हेतु भव्य आयोजन किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें