
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा
पूरनपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ग्राम सुआभोज में प्रारंभ हुई। प्रारंभ में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कि कार्यक्रम स्थल से देवस्थान तक पहुंचकर वहां से जल लेकर कार्यक्रम स्थल पर वापस पहुंची।
इस कलश यात्रा में माताएं मस्तक पर कलश
धारण करके एवं पुरुष भाइयों के साथ जयघोष करते हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे।
ग्रह गायत्री उपासना के अंतर्गत एवं मनुष्य में देवत्व का उदय एवं पृथ्वी पर स्वर्ग की स्थापना हेतु व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण व समाज निर्माण की भावना के साथ यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में परिजन उपस्थित रहे रामबहादुर कढेर सिंह लालता प्रसाद नरेश पाल राणा संतोष कुमार रामवती सीता देवी मुंशीलाल तिलकराम शिवकुमार राधेश्याम विद्याराम गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल नरेश कन्हैयाआदि लोग शामिल हुए।
गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम 18 से 22 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें प्रातः बेला में महायज्ञ एवं सायंकाल प्रज्ञा पुराण कथा होगी 22 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ व भंडारे के साथ समापन होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें