डीएम ने की खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों की समीक्षा दिए निर्देश
पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.11.2019 के आधार पर बरेली मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों व विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाचार्यो को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी सरकारी व एडेड विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का नामावली में नाम शामिल करने हेतु दावा आवेदन फार्म 19 भरकर समस्त सूचनाऐं ससमय जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों में पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देशों को भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। अर्हता तिथि 06 नवम्बर तक समस्त आवेदनों को भेजना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी कलीनगर, उप जिलाधिकारी अमरिया व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें