पराली जलाने पर सख्ती पर अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले भाजपा नेता सत्यनारायण-“कहा पराली खरीदने की व्यवस्था करे सरकार, धुआं फैलाने वाले उद्योगों पर भी हो कार्रवाई, लाइव सुनिये सरकार को क्या दी चेतावनी
पीलीभीत। भाजपा सरकार और जिला प्रशासन किसानों को पराली जलाने के नाम पर परेशान करने में जुटा है। धुआ फैलाने वाले उद्योगों पर तो कोई कार्रवाई नहीं होती परंतु बेकसूर किसानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। समर्थन मूल्य दिलाने में फेल प्रशासन पराली मामले में सख्त नजर आ रहा है। इस मसले पर भाजपा नेता अधिवक्ता सत्यनारायण मिश्रा ने अपनी बेबाक राय रखी। लाइव सुनिए क्या क्या कहा श्री मिश्रा ने-
आप अपने विचार W 9411978000 पर हमें भेज सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें