
“कहते हैं “2 टूक” पर, है काफी बलवान, चार साल का हो गया छोड़े बहुत निशान”
बरेली से प्रकाशित सांध्य दैनिक समाचार पत्र 2 टूक 4 बरस का हो गया और कल 5 वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर बरेली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां संपादक संजीव त्रिवेदी के साथ पीलीभीत के ब्यूरो चीफ तारिक कुरैशी व संदीप सिंह ने केक कांटा। सभी साथी भी मौजूद रहे। जनपद भर से तारिक जी व उनकी टीम को बधाइयां मिल रही हैं। एक कुंडलिया 2 टूक के बारे में प्रस्तुत है। जिसमें पूरी बात कहने का प्रयास किया गया है।
कहते हैं 2 टूक पर, है काफी बलवान।
चार साल का हो गया छोड़े बहुत निशान।।
छोड़े बहुत निशान, असर खबरों का तीखा।
बनते जो सरताज, इसी से लिखना सीखा।।
सच लिखते हैं, चाहें जितनी पीड़ा सहते।
तारिक जी ने मान बढ़ाया, सब यह कहते।।
——————–
सतीश मिश्र “अचूक”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें