
ट्राली से गिरी महिला का सिर फटा, अस्पताल में भर्ती कराया
पलियाकलां-खीरी। नगर के बाईपास रोड पर ट्राली से गिरने पर महिला का सिर फट गया। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनारा के तमाम भक्त मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर के पाण्डेय बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आए हुए थे। सभी भक्त ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर वापस जा रहे थे। बाईपास रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचते ही ट्राली में बैठी महिला सुमन पत्नी सुरेंद्र अचानक नीचे गिर गयी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
(पलियाकलां से ललित गुप्ता की रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें