शेरपुर कलां प्रधान ने कराया दवा का छिड़काव, डेंगू और मलेरिया से मिलेगी ग्रामवासियों को निजात
पूरनपुर। विकास खंड की अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम पंचायत शेरपुर कला की प्रधान नाजिया खान ने शेरपुर कला में ईदगाह से होते हुए इस्लामनगर बिजली घर होते हुए मेन रोड होते हुए पूरी ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव कराया। प्रधान पति हाजी रियाजतनूर खान ने बताया की कई दिनों तक इस दवा का छिड़काव किया जाएगा। गांव में मच्छर के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिससे ग्राम वासियों को जानलेवा बीमारी डेंगू और मलेरिया से बचाया जा सके। इस कार्य में पूरे गांव वालों ने सहयोग किया। इस छिड़काव को हर गली में कोने में छोटी नाली, बड़ी नाली में भी हुआ। लाइव देखिये-
कार्यक्रम में प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान, नदीम खान, मौलाना अजमल खान, खुशनुद खान, लाल बिहारी, राकेश, मुबारक शाह, सलमान खान, मुन्नन खां, मेंबर दिलशाद खान , अमानत खान, जुनैद खान, पप्पू खान , समीर खान सहित ग्राम की टी टी एस टीम का भी काफी सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें