सुरेश गंगवार बने उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के चेयरमेन, मिल रहीं बधाइयाँ
पीलीभीत । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश गंगवार उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन लखनऊ के कार्यवाहक सभापति बन गए हैं। उन्होंने आज लखनऊ में जाकर विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । यह पद प्रदेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री के बराबर है ।
भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के कई बार जिला अध्यक्ष रहे और वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेश गंगवार उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन के उपसभापति थे । यूनियन के सभापति श्री हनुमान प्रसाद मिश्रा का बीते माह निधन हो गया था। इस कारण सभापति का पद रिक्त चल रहा था ।शासन ने उपसभापति सुरेश गंगवार को उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन का सभापति बना दिया। सुरेश गंगवार ने आज लखनऊ में जाकर विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। यह पद दर्जा राज्यमंत्री के बराबर है । अब उन्हें बाकायदा प्रदेश सरकार से चालक सहित एक कार, गनर, निजी सचिव एवं लखनऊ में आवास मिलेगा। सुरेश गंगवार को सभापति बनाए जाने पर पूर्व मंत्री और विधायक रामसरन वर्मा, भाजपा नेता धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ,उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के निदेशक गुरु भाग सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
विनोद तिवारी भी रह चुके हैं पीसीयू चेयरमेन
गौरतलब है कि इससे पहले भी पूरनपुर के पूर्व विधायक डॉ विनोद तिवारी उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन के सभापति रह चुके हैं। यह दूसरा मौका है जब जिले में सुरेश गंगवार के रूप में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन का सभापति पीलीभीत जनपद के भाजपा कार्यकर्ता को बनाया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें