सत्संग से वापस हो रहे दर्जनों भक्त सड़क हादसे में घायल, लाइव देखिये पुलिस की मुस्तैदी
(लखीमपुर-खीरी से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज क्षेत्र में साकार विश्व हरि के भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को एक अनियन्त्रित निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष भक्त घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग की है।
https://youtu.be/-JkqM1Ew2Js
बताया जाता है कि साकार विश्व हरि के तमाम भक्त ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर सत्संग सुनने के लिए हरदोई जिले के पिहानी कस्बा से लखीमपुर आए हुए थे। सत्संग से वापस जाते समय अमरौलिया गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक निजी बस ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत में साकार विश्वहरि के दो दर्जन से अधिक भक्त घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें