बेमौसम की बरसात से डरे जलशक्ति मंत्री, राहुलनगर व खीरी का दौरा स्थगित
पीलीभीत। बेमौसम की बरसात से जहां काश्तकार खौफजदा है वहीं किसानों के नुकसान की धमक से शासन भी सहम गया है। यूपी कर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को भी बेमौसम की बरसात ने खौफजदा कर दिया और आखिरकार उन्हें आज का अपना पीलीभीत व लखीमपुर का बाढ़ परियोजनाओं के शुभारंभ को लेकर होने वाला दौरा स्थगित करना पड़ा। वे आज राहुल नगर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे लखीमपुर खीरी का प्रोग्राम लगा था परंतु प्रतिकूल मौसम को देखते हुए दोनों जगह का जलशक्ति मंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। देखिये आदेश-
शायद उन्हें इस बात का भी डर होगा कि कहीं काश्तकार मुआवजे को लेकर घेराव आदि ना करें।