
गन्ना कॉलेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स शिविर का तीसरे दिन हुआ समापन
पूरनपुर। आज दिनांक 11.02.2023को गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर में महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय रोवर रेंजर के शिविर का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर राघवेन्द्र सिंह एवम डॉक्टर मीरा वर्मा ने समारोह का शुभारंभ स्काउट गाइड का झंडा फहरा कर किया।प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की के शिविर के का आयोजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना पैदा करना एवं उनको समाज सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करना है।रेंजर लीडर कुमारी शोभना मिश्रा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि इस शिविर के संचालन में उनको महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ छात्र-छात्राओं में भी पूरी मेहनत और लगन से इस शिविर में प्रतिभाग किया। इन तीन दिनों में उन्होने आपातकाल में किस तरह समाज सेवा की जा सकती है इन भावों को सीखा है। उन्होंने बताया कि आज अंतिम दिन समापन समारोह का थीम जंगल में मंगल है इसी उद्देश्य से शिविरार्थियो ने मनमोहक तंबू बनाए हैं एवं सीमित संसाधनों में भोजन भी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।डॉक्टर अश्वनी ने रोवर रेंजर को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि रोवर्स रेंजर्स को अपने दायित्वों का निर्वाहन अनुशासन में रहकर करना चाहिए।श्री ओम प्रकाश ने शिविराथियों को संकेत वार्ता की जानकारी उपलब्ध कराई। समापन समारोह में शिविरार्थियों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर रेखा सिंह, डॉ वी के शर्मा, डॉ मधुर मिश्रा, डॉ अरविंद दीक्षित, डॉ रंजना सिंह, शाहिद खान , तहमीना शमसी, अनूप शुक्ला, कमलजीत सिंह , अमित सिंह, बबीता सिंह, महेंद्र वर्मा आदि सहित समस्त रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे । रेंजर लीडर डॉ सौरभ सक्सेना ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पिन्दर सिंह ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें