अमेरिका से आईं हिंदी की प्रकांड विद्वान डॉ. मृदुल कीर्ति को अग्रवाल सभा पूरनपुर ने भी किया सम्मानित
पूरनपुर। अमेरिका में रहकर हिन्दी और साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली अग्रवाल समाज की पूरनपुर की बेटी डॉ. मृदुल कीर्ति के काफी समय बाद अपनी जन्मभूमि पूरनपुर में आगमन पर अग्रवाल सभा की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।
उनसे आशा की गई कि वह दीर्घायु होने के साथ विश्व भर में हिन्दी और हिन्दुस्तान की पहचान इसी तरह बनाती रहें। डॉ. मृदुल कीर्ति पूरनपुर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. राजेश अग्रवाल की बुआ हैं। संगीता सिंघल ने उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की।
इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के अलावा अनिल सिंघल, डॉ. राजेश, नीरज जैन, संगीता सिंघल, राकेश, सचिन, अंकित, नितेश अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें