
धनतेरस पर शुक्रवार को पीलीभीत की बाजार में ई रिक्शा बाइक पर रोक, जानिए कहां तक ले जा सकेंगे वाहन
पुलिस का प्रेस नोट
अवगत कराना है की कल धनतेरस के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में यातायात पुलिस व्यवस्था की गई है ताकि जनता को आवागमन में कोई दिक्कत न हो जिसमें मुख्य बाजार में चार पहिया, ई-रिक्शा तथा मोटरसाइकिल के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। धुने वाले चौराहा से सुनहरी मस्जिद होकर लाल रोड तक सभी वाहन आते जाते रहेंगे। सुनहरी मस्जिद से जे. पी. रोड, ड्रमंड गंज बाजार से बरेली गेट पर वाहनों पर रोक रहेगी। लोहा मंडी, गुरुद्वारा रोड जाटो वाले चौराहा से केवल दो पहिया वाहन पंजाबियान चौराहे से लाल रोड तथा खकरा रोड के लिए खुले रहेंगे मेन बाजार कोई बहन नहीं आएगा। लोहा मंडी से वाहन मेन बाजार नहीं आएंगे। लोटन चौराहे से सीधे मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक है।अतः सभी आम नागरिकों से अनुरोध है की इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग प्रदान करें।
धन्यवाद।
श्रीकान्त द्विवेदी,
प्रभारी निरीक्षक,
सदर कोतवाली, पीलीभीत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें