
पीलीभीत पुरनपुर नेशनल हाईवे पर लगातार दिख रही बाघ की लोकेशन
गजरौला। पीलीभीत वा पुरनपुर नेशनल हाइवे पर गजरौला थाना क्षेत्र विनौर फार्म पुल के पास आज दोपहर के समय बाघ और बाघिन लगातार आबादी के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इसी क्रम में आज गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप को आबादी के क्षेत्र में बाघ आने की सूचना प्राप्त होने पर मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और अपनी सरकारी गाड़ी से हूटर बजाकर एवं अपने स्टाफ की सहायता से बाघ को जंगल की तरफ काफी मशक्कत के बाद भेजने में सफल रहे। तथा मौके पर मौजूद जनता के व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया। गाड़ी के शोरगुल से बाघ आबादी क्षेत्र से
जंगल की ओर चला गया। जिससे वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और गजरौला थाना प्रभारी द्वारा किये। इस कार्य की ग्रामीणों ने भू भू सराहना किया। गजरौला थाना प्रभारी नरेश कुमार कश्यप ने माला रेंज के रेंजर श्रीराम से कहां आबादी के क्षेत्र में सड़क पर जाल लगाए जाए ताकि जनता की सुरक्षित रहे।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें