बालीवाल टूर्नामेंट में भिड़ी टीमें, बांग्ला नाटक की प्रस्तुति सराही
गजरौला। थाना क्षेत्र के माला अशोक नगर कॉलोनी में काली माता के पूजन बा दीपावली के अवसर पर एक महा 8 बा वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया। दिन बृहस्पतिवार को माला कंजा हरैया के प्रधान श्री धाम मिस्त्री ने फीता काटकर इस महा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बा समस्त गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। और साथ ही बहुत दूर दूर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।जैसे पंजाब, हरियाणा, बिजनौर, दिल्ली पुलिस टीम रिचा अशोक नगर, बेबी सिंह कॉलोनी, नगरिया कॉलोनी, आदि जगहों से इस महा वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। दिन शुक्रवार को यह मैच खेल कर बिजनौर की टीम विजेता प्रदान किया। साथी कमेटी द्वारा विजेता हुए टीम को ₹8001 तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। और मैन ऑफ दा मैच बा मैन ऑफ दा सीरीज भी प्रदान किया। उसी के साथ विजेता टीम बरेली के खिलाड़ी है। जिनको ₹4001 तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया। और मैन ऑफ दा मैच बा सीरीज देकर पुरस्कृत किया। जिसमें ग्राम प्रधान श्रीधाम मिस्त्री का कहना है। कि यही वॉलीबॉल टूर्नामेंट पिछले 8 वर्षों से चल रहा है।
यह काली पूजा और दीपावली के अवसर पर कराया जाता है। जिसमें बांग्ला नाटक बा सांस्कृतिक प्रोग्राम और रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेले का भी आयोजन किया जाता है।
रिपोर्ट- महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें