
धूमधाम से मनाया जा रहा भइया दूज का त्योहार, सड़कों पर उमड़ा वाहनों का सैलाब
पीलीभीत। जनपद में यम द्रतीया यानी भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों के मस्तक पर तिलक करके उन्हें मिठाई खिला रही हैं और भाई उन्हें उपहार व रक्षा का वचन दे रहे हैं। भाइयों व बहनों के आवागमन के चलते रोडवेज व निजी बसों की कमी महसूस हो रही है और सड़कों पर निजी वाहनों की भारी भीड़ से कई जगह जाम की स्थिति बन रही है।
अमरैया कलां(पीलीभीत)। ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को भैया दूज पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसमें दो तहसीलों का संयुक्त पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई वाहन न चलाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भैया दूज के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर एवमं गोला (नारियल) आदि भेंट कर मिठाई खिलाई। तथा भाइयों ने बहनों को दक्षिणा भेंट की। इस पावन पर क्षेत्र के मार्गों पर आज काफी चहल-पहल रही।
वाहनों की व्यवस्था नही, करनी पड़ी पदयात्रा
इसके अलावा पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई वाहन की व्यवस्था न करने से राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई राहगीरों ने मार्ग पर वाहन की कोई व्यवस्था न होने से पैदल यात्रा का ही सहारा लिया। जबकि इस मार्ग पर गांव खाता, सुखदासपुर, अमरैयाकलां, गौटिया, तकियादीनारपुर, नवदियाधनेश, रम्पुराफकीरे, सबलपुर, ककरौआ, देवीपुर, चित्तरपुर, करलिया, दोदपुर, केशरपुर, भीमपुर नौगजा तथा तहसील कलीनगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का आवागमन रहता है।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें